सत्य खबर, पानीपत।Vikram Brar, a key operative of Lawrence gang, was brought to India and arrested by NIA.
जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग के खिलाफ सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी कामयाबी मिली है. लॉरेंस के बेहद खास गुर्गे विक्रम बराड़ को भारत लाए जाने के साथ एनआईए ने गिरफ्तार कर लिया है. विक्रम बराड़ पिछले दिनों फिल्म अभिनेता सलमान खान को धमकी देने और पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मामले के बाद से काफी चर्चा में आया था. वहीं मूसेवाला हत्याकांड के मास्टरमाइंड और लॉरेंस बिश्नोई के रिश्तेदार सचिन बिश्नोई को जल्द ही अजरबैजान से भारत लाया जाएगा. सुरक्षा एजेंसियों ने इसके लिए पूरी तैयारी कर रही है.
सचिन बिश्नोई फर्जी पासपोर्ट के सहारे अजरबैजान भाग गया था, जहां पिछले साल बाका से उसे हिरासत में ले लिया गया था. मूसेवाला हत्याकांड की जिम्मेदारी ली थी. ऐसे में अब भारतीय सुरक्षा एजेंसियां जल्द ही अजरबैजान से उसका प्रत्यर्पण करवाकर जल्द दिल्ली लाएंगी.
सलमान खान को धमकाने का है आरोपी
वहीं गैंगस्टर विक्रम बराड़ के खिलाफ इंटरपोल ने भारतीय जांच एजेंसी के अनुरोध पर जुलाई महीने में रेड कॉर्नर नोटिस (RCN) जारी किया था. वह टार्गेट किलिंग के अलावा, खतरनाक गैंगस्टरों- लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और अन्य की मदद से भारत में हथियारों की तस्करी और जबरन वसूली के मामलों में भी शामिल था. विक्रम बराड़ ने ही अपने तीन साथियों के जरिये बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के पिता सलीम खान तक धमकी भरा खत भिजवाया था.
Also Read:गुरुग्राम में सरकार द्वारा सील किए गए किंगडम ऑफ ड्रीम्स में लगी भयानक आग।