ताजा समाचार

आखिर क्यों छोड़ना चाहते थे स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज स्वास्थ्य विभाग।

सत्य खबर, चंडीगढ़ ।

गृहमंत्री अनिल विज और मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) के विवाद को सुलझाने को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल अब फ्रंट फुट पर आ गए हैं। 15 दिसंबर को होने वाले विधानसभा सत्र से पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल पूरे मामले को सुलझाना चाहते हैं। यही कारण है कि इसको लेकर गुरुवार को सीएम ने गृहमंत्री के साथ ही दूसरी मीटिंग की है।

also read: आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा की प्रेसवार्ता

हालांकि सीएम के साथ हुई इस दूसरी मीटिंग में भी मामला का हल होते हुए नहीं दिख रहा है। लगभग 20 मिनट हुई इस मीटिंग में दोनों के बीच हेल्थ को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा हुई, लेकिन अभी विवाद हल तक नहीं पहुंच पाया। सूत्रों की माने तो सत्र से पहले सीएम फिर से इस पूरे मामले को लेकर गृहमंत्री विज से जल्द मीटिंग कर सकते हैं।

दरअसल, 2 दिन पहले विज ने मामले का जल्द समाधान नहीं होने पर स्वास्थ्य विभाग छोड़ने की बात कही थी। साथ ही विपक्ष भी इस पूरे मामले को लेकर शीतकालीन सत्र में मुद्दे के रूप में पेश करने की तैयारी में जुटा हुआ है, इसलिए सीएम इस पूरे मामले का पटाक्षेप करने की तैयारी कर रहे हैं।

23 दिन बाद हुई दूसरी मीटिंग
स्वास्थ्य विभाग में बने गतिरोध को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री और अनिल विज के बीच यह दूसरी बैठक थी। इससे पहले 15 नवंबर को मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के बीच लंबी वार्ता हुई थी। जिसमें विज ने पूरे तथ्यों के साथ मामले को रखा था। विज की बात सुनकर मुख्यमंत्री ने अफसरों से बातचीत कर जल्द समाधान का दावा किया था। विज को मनाने के लिए मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के बारे में पूरी जानकारी हासिल की थी। बताया गया कि विभाग के कुछ अफसरों की मनमानी से कारण विज नाराज हैं और वह भविष्य में ऐसा अब होने नहीं देना चाहते हैं।

विज की नाराजगी की ये रही वजह
अनिल विज की नाराजगी की मुख्य वजह 5 अक्टूबर को मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) की ओर से रखी गई स्वास्थ्य विभाग की रिव्यू मीटिंग है। यह मीटिंग मुख्यमंत्री के चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी राजेश कुमार खुल्लर ने बुलाई। पंचकूला के PWD रेस्ट हाउस में हुई इस बैठक में स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. सोनिया त्रिखा खुल्लर समेत सभी विभागाध्यक्ष मौजूद थे। डॉ. सोनिया त्रिखा खुल्लर सीएम के चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी राजेश कुमार खुल्लर की पत्नी है। CMO ने इस रिव्यू मीटिंग का मकसद सेहत महकमे के पेंडिंग पड़े कामों की जानकारी लेकर उन्हें पूरा करना बताया। हेल्थ मंत्री अनिल विज इस रिव्यू मीटिंग में मौजूद नहीं थे।

Back to top button