राष्ट्रीय
IAS अतहर आमिर के ट्रांसफर से पत्नी ने जताई खुशी
KAShMIR KULGAM –2015 बैच के अतहर आमिर ऑल इंडिया में दूसरी रैंक हासिल करने वाले IAS ऑफिसर है।.
अतहर आमिर लगभग 3 सालों तक श्रीनगर में है.
आईएएस अतहर आमिर SMC और CEO श्रीनगर स्मार्ट सिटी रहे.अब उनका ट्रांसफर जम्मू–कश्मीर के कुलगाम जिले का डिस्ट्रिक्टमजिस्ट्रेट और डिप्टी कमिश्नर नियुक्त हुए।IAS अतहर के ट्रांसफर पर उनकी वाइफ डॉ. महरीन काजी ने खुशी जताई है।IAS अतहर ने कार्यभाल संभालने के बाद अपने ऑफिस से कुछ फोटोज शेयर की हैं.फोटो पर डॉ. महरीन ने कॉमेंट किया, ‘माशा–अल्लाह.डॉ. महरीन काजी और IAS अतहर सोशल मीडिया पर भी काफी फेमस हैं.दोनों अपनी पर्सनल लाइफ की फोटोज भी शेयर करते रहते हैं.