ताजा समाचार

हरियाणा में सिद्धू मूसेवाला के हत्या आरोपियों के घर पहुंची NIA

सत्य खबर, चंडीगढ़ ।

हरियाणा और पंजाब में गुरुवार सुबह नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने रेड की। NIA टीम सोनीपत में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मुख्य आरोपी और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटरों अंकित सेरसा व प्रियव्रत फौजी के घर पहुंची। यहां उनके घर खंगालने के साथ परिवार वालों से पूछताछ की। वहीं पंजाब में गैंगस्टर हैरी मौड़ के घर NIA की रेड हुई।

सिंगर को गोलियां मारने वाला शूटर अंकित सोनीपत के गांव सेरसा का और प्रियव्रत फौजी गांव गढ़ी सिसाना का रहने वाला है। इन दोनों के घरों पर सुबह 5 बजे NIA की टीम पहुंची। NIA के अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस को साथ लेकर दोनों के घरों में दबिश दी। करीब सुबह 7 बजे तक ये रेड चली।

Haryana Roadways Electric Bus Stand: हरियाणा के इस जिले में बन रहा इलैक्ट्रिक बस स्टैंड, जानिए कब बनकर होगा तैयार?

NIA इससे पहले भी दोनों के घरों पर 3 बार दबिश दे चुकी है। साथ ही स्थानीय पुलिस की भी इन गांवों में गश्त लगातार चलती रहती है। हालांकि पूछताछ के बारे में परिजन फिलहाल कुछ बताने को तैयार नहीं हैं।

अंकित सेरसा सिर्फ 9वीं कक्षा तक ही पढ़ा लिखा है। जिसने मर्डर से पहले गोलियों से सिद्धू मूसेवाला का नाम लिखकर तस्वीर भी खिंचवाई थी। सिद्धू मूसेवाला के सबसे नजदीक जाकर अंकित ने ही गोलियां मारी थी। पुलिस जांच में पता चला था कि उसने दोनों हाथ में पिस्टल लेकर मूसेवाला पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई। हत्या की बाद वह गुजरात में भाग गया। गुजरात से दिल्ली आए तो गिरफ्तार हो गए।

मोनू डागर के जरिए लॉरेंस गैंग तक पहुंचा था अंकित

Haryana Weather Update: हरियाणा में गर्मी नें हाल किया बेहाल, 39 डिग्री से ऊपर पहुंचा पारा

अंकित सेरसा सबसे पहले लॉरेंस गैंग के गुर्गे मोनू डागर के संपर्क में आया। इसके बाद मोनू डागर ने अंकित की मुलाकात अनमोल नामक व्यक्ति से करवाई। अनमोल के जरिए वह लॉरेंस बिश्नोई गैंस से जुड़ गया। वहीं अंकित के खिलाफ सिद्धू मूसेवाला मर्डर से पहले राजस्थान में भी हत्या के प्रयास के दो मामले भी दर्ज थे।

अंकित के चार बहनें और एक बड़ा भाई है। वह छह भाई-बहनों में सबसे छोटा है। तीन बहनों की शादी हो चुकी है।

Back to top button