सत्यखबर, लाडवा (नरेश गर्ग) – महावीर कॉलोनी में स्थित खेड़ा मंदिर में भारत विकास परिषद की महिला विंग द्वारा शहर के अर्ली स्टेप प्री स्कूल के साथ मिलकर जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। अर्ली स्टेप स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने अनेक प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए वही जन्माष्टमी के अवसर पर केक काटकर स्कूल की ओर से भगवान श्री कृष्ण का जन्मदिन भी मनाया गया। भारत विकास परिषद के प्रवक्ता अरविंद सिंघलने कहा कि भारत विकास परिषद 15 दिन के लिए सांस्कृतिक फगवाड़ा मना रही है उसी के तहत अर्ली स्टेप स्कूल के साथ मिलकर उन्होंने आज जन्माष्टमी पर बनाया है।
वही महिला विंग की प्रधान पूनम सैनी ने अर्ली स्टेप स्कूल का आभार जताया और परिषद की ओर से रंगारंग कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर भी सम्मानित किया गया। वही स्कूल की प्राचार्य सोनिया गोयल ने भारत विकास परिषद का आभार जताते हुए कहा कि हिंदू धर्म में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पूरे देश में धूमधाम से मनाई जाती है और हम सब को इस पर्व को बड़ी ही धूमधाम से मनाना चाहिए इस अवसर पर गुलशन कालड़ा तिलकराज गर्ग सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति व स्कूल स्टाफ आदि उपस्थित थे।
Scrap aluminium energy recovery Aluminium alloy recycling certifications Metal recovery and repurposing solutions