ताजा समाचार

“काम करो ओर जगह पाओ” ! MP में हार के बाद कांग्रेस का बड़ा एक्शन

सत्य खबर, मध्य प्रदेश, श्रुति घुरैया :

लोकसभा चुनाव 2024 में मध्यप्रदेश कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद अब पार्टी एक्शन मोड़ में नज़र आ रही है। दरअसल कांग्रेस ने युवा कांग्रेस की सभी विधानसभा इकाइयों को भंग कर दिया है. जिसके बड़ा अब नए सिरे से नियुक्तियां की जाएगी ।

Delhi News: दिल्ली में नर्सिंग होम बना आग का गोला, पर समय रहते बची दर्जनों जानें
Delhi News: दिल्ली में नर्सिंग होम बना आग का गोला, पर समय रहते बची दर्जनों जानें

बता दे की प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र सिंह ने वरिष्ठ नेतृत्व की अनुमति से प्रदेश के सभी जिलों में बनाये गए सभी विधानसभा अध्यक्ष और उनकी इकाइयों को भंग कर दिया है। युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र सिंह ने कहा कि हमने ये फैसला विचार विमर्श के बाद लिया है, अब नए सिरे से गठन होगा, उन्होंने कहा कि हमने पहले भी कहा था कि जो काम करेगा वही रहेगा जो काम नहीं करेगा संगठन को उसकी जरुरत नहीं हैं।

इस विषय में कांग्रेस द्वारा एक पत्र भी जारी किया गया है। पत्र में लिखा है कि “भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव (प्रभारी मध्यप्रदेश) शेषनारायण ओझा की स्वीकृति से तथा मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह यादव के आदेशानुसार मध्यप्रदेश के समस्त जिला इकाईयों के अन्तर्गत विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष एवं उनके विधानसभा इकाईयों के पदाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से भंग किया जाता है. साथ ही अभी तक उनके द्वारा दिए गए संगठनात्मक सहयोग की प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा सराहना भी की गई है.”

IPL 2025: कौन सी टीमें करेंगी अब भिड़ंत? जानिए तारीख, समय और मैदान का पूरा शेड्यूल
IPL 2025: कौन सी टीमें करेंगी अब भिड़ंत? जानिए तारीख, समय और मैदान का पूरा शेड्यूल

Back to top button