ताजा समाचार

WTC Prize Money India Pakistan: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की इनामी सूची में भारत को राहत और पाकिस्तान को करारा झटका

WTC Prize Money India Pakistan: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल इस बार 11 जून से लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच यह मुकाबला होगा। इसी बीच ICC ने इस बार की इनामी राशि का ऐलान कर दिया है। जो भी टीम फाइनल जीतेगी उसे मिलेगा करीब 30 करोड़ 81 लाख रुपये।

हारने वाली टीम भी होगी मालामाल

जो टीम फाइनल में हार जाएगी उसे भी निराश होने की जरूरत नहीं है। रनर अप टीम को भी 18 करोड़ 50 लाख रुपये दिए जाएंगे। यह इनाम पिछले सीजन से कहीं ज्यादा है और इससे साबित होता है कि टेस्ट क्रिकेट को फिर से नई ऊंचाई मिल रही है।

WTC Prize Money India Pakistan: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की इनामी सूची में भारत को राहत और पाकिस्तान को करारा झटका

Punjab News: पराली अब बनेगी सोना! अब नहीं जलेगी पराली मिलेगी करोड़ों की कमाई और सब्सिडी
Punjab News: पराली अब बनेगी सोना! अब नहीं जलेगी पराली मिलेगी करोड़ों की कमाई और सब्सिडी

तीसरे नंबर पर रही टीम इंडिया को भी बड़ी रकम

हालांकि टीम इंडिया इस बार फाइनल में नहीं पहुंच सकी लेकिन फिर भी तीसरे स्थान पर रहने के कारण उसे भी तगड़ी रकम मिलेगी। टीम इंडिया को करीब 12 करोड़ 85 लाख रुपये मिलेंगे। यह प्रदर्शन उनके लिए सम्मानजनक कहा जा सकता है।

पाकिस्तान की हालत फिर रही खराब

पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन इस बार भी बेहद निराशाजनक रहा। पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ पांच मैच जीते जबकि नौ मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसका सीधा असर उनकी इनामी राशि पर पड़ा। उन्हें सिर्फ 4 करोड़ 11 लाख रुपये मिलेंगे।

इंडिया और पाकिस्तान का पूरा प्रदर्शन

भारत ने इस सीजन में 19 मुकाबले खेले जिनमें से 9 जीते और 8 हारे। दो मैच ड्रॉ रहे जिससे उनका PCT 50 रहा और तीसरा स्थान मिला। पाकिस्तान ने कुल 14 मैच खेले और 5 में ही जीत दर्ज कर सका। उनका PCT 27.980 रहा और वे नौवें पायदान पर रहे।

Punjab News: विदेशी छात्र की चीख सुनकर कांप उठा फगवाड़ा! चाकू के वार से छीन ली ज़िंदगी
Punjab News: विदेशी छात्र की चीख सुनकर कांप उठा फगवाड़ा! चाकू के वार से छीन ली ज़िंदगी

Back to top button