राष्‍ट्रीयवायरलहरियाणा

राहुल गांधी के अखाड़े दौरे पर भड़के योगेश्वर दत्त, जानिए क्या कहा

Yogeshwar Dutt angry over Rahul Gandhi’s Akhara visit, know what he said 

सत्य खबर चंडीगढ़ —

कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार को हरियाणा में झज्जर के छारा गांव स्थित पहलवान बजरंग पूनिया के अखाड़े पर आए। यहां उन्होंने पहलवानों संग समय बिताया। ओलंपियन मेडलिस्ट पहलवान एवं भाजपा नेता योगेश्वर दत्त उनके दौरे पर भड़क गए । योगेश्वर दत्त ने कुश्ती के राजनीतिकरण की बात कही है।

 

दरअसल छारा में बुधवार को राहुल गांधी ने बजरंग पूनिया, कोच वीरेंद्र आर्य सहित जूनियर पहलवानों से मुलाकात की। यहां उन्होंने खुद भी कुश्ती की। साग-रोटी खाई और खिलाड़ियों को अभ्यास करते हुए देखा। हालांकि इस बीच राहुल गांधी का कोई भी बयान सामने नहीं आया।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

 

योगेश्वर दत्त ने इसको लेकर कहा कि “अब आंदोलनकारी पहलवान भी रेसलर्स नहीं रहे, वे राजनेता हो गए हैं। कांग्रेस के साथ मिलकर सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी को बदलने के लिए काम और प्रयास कर रहे हैं”।

बीजेपी नेता योगेश्वर दत्त ने कांग्रेस के नेताओं पर कुश्ती का राजनीति करण करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भारतीय कुश्ती संघ की नई कार्यकारिणी सस्पेंड होने के बाद भी अवॉर्ड वापस हो रहे हैं, यह क्या हो रहा है?।

 

शुरू से ही भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र सिंह हुड्डा पहलवानों को लेकर वोट की राजनीति करते आ रहे हैं। दत्त ने कहा कि राहुल गांधी पहलवानों से मिले अच्छी बात है, मगर उनको पहलवान अब याद आए हैं, जब कुश्ती फेडरेशन भंग की जा चुकी है। इसमें सिर्फ राजनीति की जा रही है।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

 

वहीं, बृजभूषण के मामले में योगेश्वर ने कहा कि वह 11 साल तक अध्यक्ष रहे, तब किसी ने कुछ नहीं बोला। जब उनका कार्यकाल खत्म हुआ तो यह सब आरोप लगे हैं। लेकिन अगर अब आरोप लगा भी दिए है, तो वह मामला न्यायालय में विचाराधीन है। न्यायालय का फैसले का इंतजार पूरा देश कर रहा है।

Back to top button