सत्यखबर, रेवाड़ी (संजय कौशिक) – देश में लिंगानुपात की हालत ठीक नहीं है। सरकार उसे सुधारने के लिए प्रयास कर रही है। लेकिन मासूम बच्चीयों से हो रही दरिंदगी के बाद हत्याओं से देश की जनता में रोष है। कठुआ में 8 साल की बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या करने के पीछे जो चहरे छुपे है। वो भाजपा सरकार में मंत्री भी है। आख़िर देश की जनता विश्वास करें तो किसपर करें। जो हमारे रक्षक है वहीं भक्षक बन गए ऐसे में न्याय की कल्पना करना भी बहुत दूर की बात है।
आज बेटियों के साथ दुराचार जैसी वारदातें हो रही है और हम चुप बैठे है। देश की जनता आ जाग चुकी है अपने अधिकारों के प्रति सज़ग हो चुकी है। लेकिन सत्ताहीन लोगों की आँखे इतना कुछ होने के बाद भी खुलने का नाम नहीं लें रही है। इसी को।लेकर आज रेवाड़ी के राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आसिफ़ा बानो को न्याय दिलाने और उनके गुनहगारों को फ़ासी तक पहुंचाने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने हस्ताक्षर किए और आसिफ़ा के हत्यारों को फांसी देने की मांग भी की गई। छात्राओं ने कहा कि आज बेटियों के साथ दरिंदगी हो रही है। छोटी सी उम्र में दरिंदगी कर हत्या की खबरें सुनकर ही रूह कांप उठती है। इसपर सरकार को अंकुश लगाना चाहिए ताकि बेटियों को भी आज़ादी के साथ जीने का अधिकार मिले।
Metal reclaiming depot Ferrous scrap handling Iron scrap recollectors
Ferrous material reprocessing regulations, Iron scrap reclaiming yard, Metal reprocessing and recycling
Scrap aluminium shipping Aluminium recovery technology Metal scrap sorting technology