ताजा समाचार

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुलाई हरियाणा कांग्रेस की बैठक

सत्यखबर दिल्ली (संदीप चौधरी) – विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज हरियाणा कांग्रेस की अहम बैठक बुलाई है। बैठक आज शाम 4 बजे दिल्ली में होगी। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी शैलजा, प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर, किरण चौधरी, रणदीप सुरजेवाला, कुलदीप बिश्नोई, कैप्टन अजय यादव सहित कोऑर्डिनेशन कमेटी के तमाम सदस्य मौजूद रहेंगे।

Nora Fatehi: नोरा फतेही ने किया चौंकाने वाला खुलासा, बोलीं- डायरेक्टर्स ने झूठा वादा कर कराए ऐसे काम

माना जा रहा है कि ये बैठक हरियाणा कांग्रेस में चल रही गुटबाजी का समाधान निकालने और विधानसभा चुनाव की रणनीति तैयार करने को लेकर बुलाई गई है। संभावना ये जताई जा रही है कि इस बैठक के बाद राहुल गांधी हरियाणा कांग्रेस संगठन को लेकर बड़ा कदम उठा सकते हैं। इस बैठक में जहां लोकसभा चुनाव में हुई हार पर मंथन होगा, वहीं हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस रणनीति पर चर्चा करेगी। इस बैठक में राहुल गांधी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष और विधानसभा में विपक्ष का नेता कौन होगा इन पर फैसला ले सकते हैं।

Gurugram News: हरियाणा में इन रास्तों पर गलती से भी ना चलाएं वाहन, वरना तुरंत कटेगा चालान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button