हरियाणा

अपंजीकृत कृषि उत्पादों की नहीं होगी सरकारी खरीद

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – अनाज मण्डियों मे किसानों के कृषि उत्पादों की खरीद-फरोख्त के लिए सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि मेरी फसल-मेरा ब्यौरा योजना के तहत जिन किसानों ने अपनी फसलें पंजीकृत नहीं कराई हैं उन्हें सरकारी एजैंसी कतई नहीं खरीदेगी। इस खरीफ सीजन के बाजरा व मक्का की सरकारी खरीद के लिए जारी कार्यक्रम स्टेट मार्किटिंग बोर्ड के अधिकारियों व मार्किट कमेटियों के प्रशासन को स्पष्ट हिदायत दी गई है कि पहली अक्तूबर से शुरू हो रही खरीद प्रक्रिया में बता दिया गया है कि केवल विभिन्न गावों के लिए निर्धारित कार्यक्रमानुसार के दिन ही सम्बन्धित गांव के किसानों की खरीद होगी और हर किसान को अपनी फसल के पंजीकरण का सबूत, आधार कार्ड, मण्डी गेट पास की प्रति, अपने बैंक का नाम, खाता नम्बर व आईएफएससी कोड देना होगा।

बता दें कि हरियाणा मे मक्का की सरकारी खरीद 1760 रूपए प्रति क्विंटल के भाव पर करने का काम हरियाणा सरकार की सहकारी एजैंसी हैफेड को दिया गया है जबकि बाजरा की खरीद जिला की केवल जींद, जुलाना व उचाना मण्डियों से होगी और यह खाद्य नागरिक आपूर्ति एवम उपभोक्ता मामलों का विभाग करेगा। विभागीय सूत्रों के अनुसार मक्का की खरीद पहली अक्तुबर से 28 अक्तुबर तक की जाएगी जबकि बाजरा की खरीद के लिए पहली अक्तुबर से 15 नवम्बर तक कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button