हरियाणा

अर्जुन स्टेडियम में स्थापित मतगणना केन्द्रों के आस पास के स्कूलों की 23 मई को रहेगी छुट्टी

सत्यखबर, जींद 

KONE ऐलिवेटर इंडिया ने पानीपत में नए कार्यालय के साथ हरियाणा में अपनी उपस्थिति मजबूत की
KONE ऐलिवेटर इंडिया ने पानीपत में नए कार्यालय के साथ हरियाणा में अपनी उपस्थिति मजबूत की
मतगणना के राउण्ड वाईज परिणाम उपलब्ध करवाने के लिए मतगणना केन्द्रों के बाहर लगाई जायेगी बड़ी एलईडी स्क्रीने : डीसी डॉ. आदित्य दहिया जीन्द उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आदित्य दहिया ने कहा कि अर्जुन स्टेडियम में स्थापित मतगणना केन्द्रों के आसपास के स्कूलों की 23 मई को छुट्टी रहेगी। उन्होंने यह घोषणा शुक्रवार को जींद, जुलाना तथा सफीदों विधानसभा क्षेत्रों के मतगणना केन्द्रों का निरीक्षण दौरा करने के बाद की। इस अवसर पर प्रवर पुलिस अधीक्षक अश्विन शैणवी तथा जिला प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। डॉ. आदित्य दहिया ने मतगणना केन्द्रों का निरीक्षण दौरा करते हुए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे मतगणना को लेकर तमाम प्रकार के प्रबंध समय रहते पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने लोकसभा चुनाव में लड़ रहे उम्मीदवार के मतगणना एजेन्टों से कहा कि वे आगामी 24 घण्टे में अपना पहचान पत्र बनवा लें,इसके लिए मतगणना एजेन्ट को अपना नाम पता, मोबाईल नम्बर, एक पहचान पत्र, दो- दो पासपोर्ट साईज फोटो सम्बन्धित सहायक रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में जमा करवाने होगें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जिन मतगणना एजेन्टों के पास जिला प्रशासन द्वारा जारी यह पहचान पत्र होगें, उन्हीं एजेन्टों को मतगणना केन्द्रों के अन्दर प्रवेश करने की अनुमति दी जायेगी।  उन्होंने बताया कि  मतगणना की राउण्ड वाईज जानकारी देने के लिए तीनों मतगणना केन्द्रों के बाहर बड़ी- बड़ी एलईडी स्क्रीने लगाई जायेगी, जैसे ही सहायक रिटर्निंग अधिकारी मतगणना के राउण्ड वाईज परिणाम घोषित करेगें, तुरंत मतगणना के राउण्ड की जानकारी एलईडी स्क्रीन पर दिखाई देने लग जायेगी। उन्होंने बताया कि मतगणना कर्मियों तथा उम्मीदवारों के मतगणना केन्द्रों में प्रवेश के लिए अलग- अलग व्यवस्था की गई है। गाडिय़ों की पार्किंग के लिए भी अर्जुन स्टेडियम में व्यवस्था रहेगी। उन्होंने कहा कि अर्जुन स्टेडियम में जींद, जुलाना तथा सफीदों विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना के लिए मतगणना केन्द्र बनाये गये है।  23 मई को होने वाली मतगणना को शांतिपूर्वक, निष्पक्ष, पारदर्शी तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के लिहाज से तमाम प्रकार के प्रबंध किये गये है। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए 23 मई को मतगणना दिवस के दिन स्टेडियम के आसपास हिन्दू कन्या महाविद्यालय, एसडी विद्यालय, अग्रसैन विद्यालयों की छुट्टी कर दी गई है। इस दिन यह विद्यालय बंद रहेगें।

Haryana News: साहसिक बचाव में शहीद हुआ हिसार का जवान, एयरफोर्स के जांबाज सैनिक ने दी जान
Haryana News: साहसिक बचाव में शहीद हुआ हिसार का जवान, एयरफोर्स के जांबाज सैनिक ने दी जान

Back to top button