हरियाणा

आंगनवाड़ी केंद्र पर महिलाओं को पोषण संबंधी दी हिदायतें

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त
Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त

आंगनवाड़ी केंद्र सैनी मोहल्ला व मोर पत्ति मेें पोषण अभियान के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आईसीडीएस में कार्यरत सुमन सुपरवाइजर की अध्यक्षता में पोषण अभियान का आयोजन किया गया। इस मौके पर आंगनवाड़ी वर्करों व महिलाओं ने भाग लिया। सुपरवाइजर सुमन ने बताया कि अपने खाने-पीने पर विशेष ध्यान दे और खाना खाते व बनाते समय साफ-सफाई का ध्यान रखे। खाना ढ़क कर रखे, बनाने और खाने से पहले साबुन से हाथ अवश्य धोये। उन्होंने कहा कि स्वच्छता में ही बीमारियां बहुत दूर भागती हैं, इसलिए आस-पड़ोस मेें साफ-सफाई अवश्य रखें। उन्होंने कहा कि अब गर्मी का मौसम आ गया हैं, इसलिए बासी चीजें खानें से परहेज करें और बच्चों को बाजार की चीजों से दूर रखें। इस अवसर पर पुष्पा, बबीता, रीना, सुनीता, सलिंद्र कौर, निक्की, दर्शना, रजनी, बीना, सोनिया, संतोष आदि महिलायें उपस्थित थी।

KMP Expressway
KMP Expressway पर अब सफर करना होगा महंगा, टोल दरों में हुई बढ़ोत्तरी 

Back to top button