हरियाणा

आईजी हनीफ कुरैशी ने हेड कांस्टेबल राजबीर गोयत को किया सम्मानित

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

जान पर खेल कर दो लोगों को डूबने से बचाने से प्रभावित होकर गुरुग्राम में तैनात हरियाणा पुलिस के आईजीपी हनीफ कुरैशी ने हेड कांस्टेबल राजबीर गोयत को अपने कार्यालय में बुलाकर 5 हजार रूपये की नगद राशि तथा बहादुरी रिवार्ड से सम्मानित किया। बता दें की इंडियन रिजर्व बटालियन के जींद में तैनात पुलिस जवान गांव बदोवाला निवासी राजबीर गोयत ने 21 जुलाई को बडऩपुर गांव के पास नहर में अपनी जान पर खेलकर दो व्यक्तियों को डूबने से बचाया था। इस संबंध में दैनिक सवेरा ने 28 जुलाई को राजबीर गोयत के इस बहादुरी के कार्य की सराहना करते हुए खबर को प्रमुख रूप से छाया था। उस खबर पर संज्ञान लेते हुए आईजी गुरुग्राम हनीफ कुरैशी ने हेड कांस्टेबल राजबीर गोयत को अपने कार्यालय में बुलाकर उसकी पीठ थपथपाई और उसको प्रथम श्रेणी रिवार्ड से सम्मानित किया।

बॉक्स
आईआरबी कंमाडेंट ने नौकरी में तरक्की दिलवाने का दिया आश्ववासन
इतना ही नहीं आईआरबी थर्ड बटालियन सुनारिया रोहतक के कमांडेंट वसीम अकरम ने भी शुक्रवार को राजबीर गोयत को सुनारिया रोहतक में बुलाया तथा उसके इस बहादुरी के कार्य की सराहना की। वसीम अकरम ने हेड कांस्टेबल को नौकरी में तरक्की व जीवन रक्षक मैडल देने के लिए डीजीपी को सिफारिश करने का आश्वासन भी दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button