आग लगने से 10 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – नगर के नजदीकी गांव सिंघपुरा के खेतों में शनिवार दोपहर अचानक आग लगने से 6 किसानों की करीब 10 एकड़ गेहूं की खड़ी फसल व दर्जन भर खेतों में फाने जलकर राख हो गए। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को सिंघपुरा गांव के खेतों में अचानक आग लग गई और कुछ ही मिनटों ने आग ने काफी खेतों को अपनी आगोश में ले लिया। आग लगते ही काफी तादाद में मौके पर किसान इकठ्ठा हो गए और उन्होंने पानी व टै्रक्टर की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की और सूचना दमकल विभाग को दी। सिंघपुरा गांव किसानों के साथ-साथ इस गांव के सीमा के साथ लगते गांव बहादुरपुर के किसानों ने संयुक्त अभियान चलाकर ट्रैक्टर की मदद से खेतों में जुताई करके आग को आगे बढऩे से रोकने का प्रयास किया।
कुछ ही देर में सफीदों से दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। किसानों व फायर बिग्रेड के संयुक्त प्रयास से करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया। मामले की सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार रामपाल मौके पर पहुंचे और जली हुई फसल का निरीक्षण किया। तहसीलदार रामपाल ने बताया कि आग लगने के कारण तो अभी स्पष्ट नहीं हो सके हैं। इस घटना में सुरत सिंह के दो एकड़ एक कनाल, बीसा सिंह की तीन एकड़, जगबीर एक एकड़ एक कनाल, जसपाल बहादुरपुर की दो एकड़ एक कनाल, गुरुमेल सिंह की एक एकड़ एक कनाल व इंद्र सिंह की तीन कनाल खड़ी गेहूं की फसल जली है। जिसकी जल्द ही रिपोर्ट तैयार करके उच्चाधिकारियों के पास भेजी जाएंगी।