हरियाणा

आदर्श स्कूल के विद्यार्थियों ने प्रांतीय ज्ञान विज्ञान में मारी बाजी

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध
Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध

आदर्श बाल मंदिर उच्च विद्यालय के विद्यार्थियों ने विद्या भारती द्वारा आयोजित तीन दिवसीय प्रांतीय ज्ञान विज्ञान में भाग लिया। जिसमे प्रान्त के नौ संकुलो के बच्चो ने भाग लिया। प्राचार्य अनिल कुमार ने बताया कि बच्चों द्वारा ज्ञान विज्ञान मेले की प्रतियोगिताओ में बढ़ चढ़ कर भाग लिया गया। जिसमें वैदिक गणित प्रशन मंच में शिशु वर्ग में स्नेहा, सती, प्रीती, बाल वर्ग में निखिल, हर्ष, युग और किशोर वर्ग में ओजस्वी, ख़ुशी, एकता प्रथम रहे। इसके अतिरिक्त संस्कृति प्रशन मंच में किशोर वर्ग में जानवी, गौरव, धु्रव व विज्ञान प्रशन मंच बाल वर्ग में रविशा, गौरव, शिक्षा द्वितीय रहे। वैदिक गणित प्रदर्श शिशु वर्ग अन्नू, सतीश प्रथम, विज्ञान प्रदर्श किशोर वर्ग में लवकेश तृतीय, कंप्यूटर प्रदर्श बाल वर्ग में विक्रम तृतीय रहे। उन्होंने कहा कि यह सब विद्यार्थियों की मेहनत व अध्यापकों के मार्गदर्शन का नतीजा है। छात्राओं की इस उपलब्धि पर संदीप, दीपक शर्मा, पूनम, पायल, दीपक सिंगला, मूर्ति आदि स्टाफ उपस्थित है।

Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी
Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी

Back to top button