आरोही स्कूल के विद्यार्थियों को जल संरक्षण की दिलवाई शपथ
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
केएम राजकीय कॉलेज के एनएसएस के स्वयंसेवकों ने जल संरक्षण अभियान के अंतर्गत आरोही मॉडल स्कूल, घासो खूर्द का दौरा किया। स्वयंसेवकों ने विद्यार्थियों को जल प्रदूषण को रोकने, जल की बर्बादी पर रोक लगाने व प्रदूषित जल से फैलने वाली बीमारियों के बारे में बताया। स्कूल के प्राध्यापक डॉ विशाल अग्रवाल ने बच्चों को पानी के व्यर्थ बहाने पर रोक लगाने, व पौधरोपण करने के लिए बच्चों को शपथ दिलवाई व बच्चों को जल संरक्षण के पत्रक भी बांटे गए। प्रो. जयपाल आर्य ने कहा कि जल ही हमारा जीवन हैं, अगर पानी न हों, तो व्यक्ति अधिक दिन जीवित नहीं रह सकता। इसलिए भावी पीढ़ी के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए जल का संरक्षण बहुत जरूरी है। इसके अतिरिक्त केएम कॉलेज में जल संरक्षण के उपलक्ष्य में पौधरोपण कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर पूजा, विनय, सज्जन व रानी आदि स्वयंसेवक उपस्थित थे।