आर्य स्कूल के छात्र मजदूर के बेटे ने 485 अंक प्राप्त कर पाया जिले में दसवां स्थान
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान):-
आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। स्कूल का परीक्षा पणिाम बढिय़ा आने पर खुशी का माहौल रहा। प्राचार्य रघुभूषण गुप्ता ने बताया कि स्कूल के 36 छात्रों ने मैरिट तथा 51 छात्रों ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा पास की। उन्होंने बताया कि छात्र तेजेंद्र पुत्र बलवंत ने 500 में से 485 अंक प्राप्त कर स्कूल मेें प्रथम स्थान व जिला जींद मेें दसवां स्थान पाया, वहीं हर्ष ने 467 अंक लेकर द्वितीय स्थान तथा कृपा राम ने 462 अंक लेकर तृतीय स्थान हासिल किया। उन्होंने बताया कि तेजेंद्र के पिता मजदूरी कर घर का खर्चा चलाते हैं। तेजेंद्र ने 6-7 घंटे पढ़ाई करके यह मुकाम हासिल किया। उसका सपना है कि वो डॉक्टर बनकर गरीबों की सेवा करें। तेेजेंद्र ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता व प्राध्यापकों को दिया, जिनके मार्गदर्शन में वह मुकाम हासिल कर सका। छात्रों की इस शानदार उपलब्धि पर संस्था के प्रधान अनिल आर्य, विवेक आर्य, आमोद कुमार, इंद्रजीत, नरेश, विजय कुमार, अश्विनी आर्य ने स्कूल स्टाफ को बधाई दी।