आर्य स्कूल में आजादी के रंग-गीतों के संग प्रतियोगिता में प्रवीण ने मारी बाजी
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस से पूर्व आजादी के रंग-गीतों के संग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों के माध्यम से शहीदों व देश के लिए अपने उद्गार प्रकट किए। इस प्रतियोगिता में कक्षा आठवीं के अनुज, तनिष्क व ईशान तथा कक्षा दसवीं के यश, आशीष व प्रवीण ने भाग लिया। विजेता का निर्णय ओपिनियन पोल के द्वारा श्रोताओं के रूप में उपस्थित विद्यार्थियों ने संदेशे आते हैं-हमें तड़पाते हैं, गीत गाने वाले प्रवीण को प्रथम स्थान के लिए चयन करके किया। इसके पश्चात विजेता छात्र पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इससे पूर्व ईस्ट इंडिया कंपनी के भारत में आने से लेकर आजादी तक के इतिहास पर विद्यार्थियों के मध्य एक प्रश्नोत्तरी करवाई गई जिसका संचालन स्वयं प्राचार्य रघुभूषण लाल गुप्ता ने किया। छात्रों ने यह संकल्प भी लिया कि वे इमानदारी से अपनी पढ़ाई करेंगे और भविष्य में जिस भी स्थान पर कार्यरत होंगे, वहां अपने कार्य को पूरी ईमानदारी से करेंगे।