आर्य स्कूल में दमकता चेहरा, चमकते जूते में यशवीन ने पाया प्रथम स्थान
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान):-
आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में दमकता चेहरा, चमकते जूते नामक रोचक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता मेें पहली से पांचवीं, छटी से आठवीं व नौंवी से बारहवीं कक्षाओं में से एक-एक विद्यार्थी का चयन किया गया। प्रतियोगिता में शैलेन्द्र मोहन, दीपक मित्तल व नितिन ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाते हुए प्राईमरी विंग से यशवीन, छठी से आठवीं में मोहित व 9-12 में रूपेंद्र को विजेता चुनकर उनको पुरस्कृत किया। प्राचार्य रघुभूषण लाल गुप्ता ने कहा कि जब आप किसी व्यक्ति से मिलते हैं तो आपके दोस्त का ध्यान आपके चेहरे पर और दुश्मन का ध्यान पैरों पर जाता है। उन्होंने कहा कि अगर आपका चेहरा दमकता हुआ व प्रभावशाली होगा, तो आप सामने वाले का दिल जीत लेंगे और दुश्मन आपके चमकदार जूतों को देखकर भय खाएगा। उन्होने छात्रों को चेहरे को दमकदार बनाने के लिए खानपान, योग व व्यायाम करना चाहिए, पौष्टिक भोजन करने के लिए प्रेरित किया।