हरियाणा
आसमानी बिजली गिरने से झुलसी 5 महिलाए और एक किसान
सत्यखबर सफीदों (ब्यूरो रिपोर्ट) – जहां हरियाणा में मानसुन की पहली बारिश ने लोगो को गर्मी से राहत दी तो वहीं सफीदों के उरलाना में बारिश कहर बनकर बरसी। बता दे की उरलाना के खेतों में काम कर रही 5 महिलाए और एक किसान आसमानी बिजली की चपेट में आ गए। जानकारी के मुताबिक आसमानी बिजली एक पेड़ पर गिरी थी। जिसके निचे पांच महिलाए खड़ी थी। बीजली की चपेट में आने से पांचौ महिलाए झुलस गई। जिनको आनन फानन में सफीदों के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराई गई जहा से उन्हे पीजीआई रेफर कर दिया गया।