हरियाणा
इंटर कॉलेज हैंडबाल प्रतियोगिता में एसडी कॉलेज की टीम प्रथम
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
जींद के अर्जुन स्टेडियम में इंटर कॉलेज हैंडबाल प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसमें एसडी महिला कॉलेज की टीम ने भी भाग लिया था। प्रतियोगिता में विभिन्न कॉलेजों की टीमों ने अपनी भागीदारी दर्ज करवाई थी। खेल प्रशिक्षिका डॉ. अंजना लोहान ने बताया कि प्रतियोगिता में एसडी महिला कॉलेज की हैंडबाल टीम में शामिल काजल, सोनिया, पिंकी, किरण, रेखा, टीनू तथा बोबली ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए राजकीय महाविद्यालय, जींद की टीम कों 26-25 से कड़े मुकाबले में हराते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। हैंडबाल टीम द्वारा पहला स्थान प्राप्त करने पर संस्था के प्रधान सुरेश सिंघल, उप प्रधान राजकुमार गोयल, सचिव जियालाल गोयल, कोषाध्यक्ष जवाहर लाल सिंगला ने प्राचार्या डॉ. पूनम शर्मा व डॉ. अंजना लोहान को बधाई दी।