हरियाणा

इस तरह से विश्वास खत्म होना, स्वार्थ, बेईमानी व लालच की निशानी, ये सेवा नही स्वार्थ है – अभय चौटाला

सत्यखबर रोहतक (दिनेश कौशिक) – आप और जेजेपी का गठबंधन महज 6 महीने के दौरान ही टूट गया, ऐसे में चाचा अभय सिंह अपने भतीजों की पार्टी पर चुटकी लेने से नही चुके, रोहतक़ पहुंचे अभय सिंह चौटाला ने कह दिया कि ये स्वार्थ, बेईमानी व लालच की निशानी है, ये सेवा नही स्वार्थ था। वही अपने गठबंधन को लेकर बोले 2 महीने में ऐसी स्तिथि उत्तपन कर देंगे कि राजनैतिक दल इनेलो के दरवाजे पर खड़े होंगे। साथ ही उन्होंने भाजपा को विधानसभा चुनाव में 15 सीट का आंकड़ा भी पार न करने का दावा किया। अभय सिंह विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी तलाशने के लिए 3 विधानसभा के इनेलो कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंचे थे।

अभय सिंह ने कहा कि कल तक तो ये सूचना थी कि आप व जेजेपी साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। लेकिन एक दम विश्वास खत्म होना स्वार्थ, बेईमानी व लालच की निशानी है। यह गठबंधन सेवा का नही स्वार्थ का था। साथ ही इनेलो के गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि इतिहास रहा कि इनेलो ने ऐसी स्थिति पैदा की है की राजनैतिक दल उनके दरवाजे पर गठबंधन के लिए पहुंचे थे, जिज़मे भाजपा भी शामिल है। वे 2 महीने में ऐसी स्थिति पैदा कर देंगे कि राजनैतिक दल गठबंधन के लिए उनके दरवाजे पर खड़े दिखाई देंगे।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि दूसरों पर सवाल उठाने वाले ये नही देखते कि वे अभी तक ये नही तय कर पाए हैं कि उनकी पार्टी को कौन चलायेगा। केवल राजनैतिक झेप निकालने के लिए बयानबाजी कर रहे हैं। जहां तक भाजपा की बात है तो 75 सीटों की बात तो दूर 15 सीटों का आंकड़ा भी भाजपा पार नही कर पाएगी। उन्होंने कहा कि इनेलो से जो नेता जा रहे हैं, उससे कोई फर्क नही पड़ने वाला, इनेलो के कार्यकर्ताओं का जोश दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। जहां तक एसवाइएल की बात है तो उसके लिए इनेलो की लड़ाई जारी रहेगी।

अभय सिंह चौटाला रोहतक़ की छोटूराम धर्मशाला में कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंचे थे। जहां वे विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के लिए कार्यकर्ताओं की राय जानी। जिसमे हर विधानसभा से 3-3 प्रत्याशियों के नाम लिए जाएंगे और उन्ही में से प्रत्याशी तय किए जाएंगे।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button