एक्शन में आए दुष्यंत चौटाला ने दिया रिएक्शन, किसानों के साथ-साथ विद्यार्थियों को बड़ी राहत
सत्य खबर, नई दिल्ली। सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि आज नई विधानसभा के गठन के बाद हरियाणा भवन में हुई मंत्रिमंडल की पहली बैठक में ये निर्णय लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि सरकार ने ये निर्णय लिया है कि निकट भविष्य में प्रदेश में होने जा रही एचटेट के लिए परीक्षा केंद्र निकट ही बनाए जाएंगे और इन केंद्रों तक पहुंचने के लिए परीक्षार्थियों को 50 किलोमीटर से अधिक नहीं जाना पड़ेगा।
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि आज की मंत्रिमंडल की बैठक में निर्णय लिया गया कि धान का एक-एक दाना सरकार खरीदेगी और पराली जलाने के लिए किसानों को डी-कम्पोजर पर सब्सिडी दी जाएगी। डी-कम्पोजर का प्रयोग करने से किसानों को पराली जलाने नहीं पड़ेगी बल्कि ये पराली और उसके अवशेष की खाद बन जाएगी। पराली ना जलाने से हमारा वातावरण प्रदूषित नहीं होगा।
बतादें कि दुष्यंत चौटाला ने बतौर सांसद भी दो साल पहले पराली जलाने की समस्या से निजात दिलवाने के लिए डी-कंपोस्ट के प्रयोग के लिए पहल की थी। उन्होंने किसानों को डी-कंपोस्ट किसानों को उपलब्ध करवाने के लिए सरकार को पत्र लिखा था और 9 अप्रैल 2018 को पत्र लिखकर संसदीय कोष से किसानों को डी-कंपोस्ट उपलब्ध करवाने के लिए केंद्र सरकार से अनुमति भी मांगी थी।