हरियाणा

एक अनजाना, देवीलाल का दिवाना

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Haryana News: फिर टली उम्मीद! मनचाहे स्कूल में तबादले का सपना अब जून तक स्थगित!
Haryana News: फिर टली उम्मीद! मनचाहे स्कूल में तबादले का सपना अब जून तक स्थगित!

जब किसी को कोई धुन लग जाती है, तो उसको कोई दूसरी चीज दिखाई नहीं देती। बस, वह अपनी ही धुन में मस्त रहता है। हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के एक गांव के रहने वाले 72 वर्षीय बिरजा यादव उर्फ हरियाली बाबा की। बिरजा यादव साइकिल रिक्शा पर जननायक जनता पार्टी के झंडे लगाए हरियाणा के सात जिलों की यात्रा करते हुए सोमवार को नरवाना विधानसभा क्षेत्र पहुंचा। पूछने पर बिरजा यादव ने बताया कि एक बार ताऊ देवीलाल जब हमारे राज्य यूपी पहुंचे थे, तो उसी समय वह उनका दिवाना हो गया था और अब उसकी यह साइकिल रिक्शा विधानसभा चुनाव के दौरान हरियाणा के सभी जिलों में जाएगी और ताऊ देवीलाल व जेजेपी की नीतियों का प्रचार व प्रसार करेगी। उन्होंने बताया कि दिन में वह 50 से 60 किलोमीटर की यात्रा करता है और जहां रात होती है, वहीं पार्टी कार्यालय में विश्राम करता है। उसका लक्ष्य है कि हरियाणा में ताऊ देवीलाल की नीतियों पर चलने वाली पार्टी जेजेपी की सरकार बने और वह अपने सपने को साकार करे। उन्होंने बताया कि प्रदेश मेंं जजपा की सरकार बनने पर वो चंडीगढ़ में दुष्यंत चौटाला से मिलकर अपने गांव लौट जाएंगे।

Haryana News: दूध दाल आटा छुपाया तो होगी जेल! हरियाणा में कड़ी कार्रवाई का ऐलान!
Haryana News: दूध दाल आटा छुपाया तो होगी जेल! हरियाणा में कड़ी कार्रवाई का ऐलान!

Back to top button