हरियाणा

एलएन पराशर ने तहसीलदार और अधिकारियों पर रजिस्ट्री और स्टाम्प में बड़ा घोटाला करने का लगाया आरोप

सत्यखबर फरीदाबाद (ब्यूरो रिपोर्ट) – शहर के कई विभागों के अधिकारी फरीदाबाद को बेचकर अपनी जेबें भरने में लगे हैं। इन अधिकारियों के कारण फरीदाबाद शहर खोखला होता जा रहा है। ये कहना है बार असोशिएशन के पूर्व अध्यक्ष एलएन पाराशर का जिन्होंने तहसील में चल रहे भ्रष्टाचार के बारे में एक बड़ा खुलासा किया है।

एलएन पराशर का आरोप है कि फरीदाबाद तहसील में तहसीलदार के हस्ताक्षर के बिना ही जमकर रजिस्ट्री की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि तहसीलदार अपने हस्ताक्षर करना भूल जाते हैं, जबकि तहसीलदार के हस्ताक्षर के बिना रजिस्ट्री मान्य नहीं होती। ऐसे में खरीदने वाले को भारी नुकसान हो सकता है। अब इस मामले की शिकायत बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एलएन पराशर ने मुख्यमंत्री सहित सभी संबंधित विभागों को पत्र लिखकर की है।

Haryana में युद्ध के हालात, ड्रोन और मिसाइल हमलों को लेकर तगड़ी तैयारियां!
Haryana में युद्ध के हालात, ड्रोन और मिसाइल हमलों को लेकर तगड़ी तैयारियां!

साथ ही उन्होंने दावा किया है कि अगर सही से जांच की गई तो करोड़ों रुपए का स्टाम्प और रजिस्ट्री घोटाला निकलेगा। उन्होंने कहा कि अभी तक एक-एक स्टाम्प नंबर पर दो-दो रजिस्ट्री और 50 रुपए के स्टाम्प को खरीदकर 3 लाख 50 हजार के घोटाले का खुलासा किया था।वहीं तहसीलदार मनोहर इस मामले के सामने आते ही सकपकाते हुए दिखे और कहा कि वह देखते हैं ऐसे कैसे हुआ है। अब मामले की असल सच्चाई तो जांच के बाद ही सामने आएगी, लेकिन अगर ऐसा कुछ भी हो रहा है तो ये सरकारी राजस्व और मशीनरी दोनों के साथ बड़ा खिलवाड़ और घोटाला है।

Haryana News: हरियाणा में मिसाइल गिरने से दहशत, क्या यह पाकिस्तान का नया हमला था?
Haryana News: हरियाणा में मिसाइल गिरने से दहशत, क्या यह पाकिस्तान का नया हमला था?

Back to top button