एसएसपी कुलदीप चहल ने गांव उझाना में किया पौधरोपण
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
मोहाली के एसएसपी कुलदीप चहल अपने पैतृक गांव उझाना पहुंचे और उन्होंने गांव के चारों ओर, श्मशान भूमि, कब्रिस्तान भूमि, बाबा खाक नाथ मंदिर परिरस, माजरी पति में पौधरोपण किया। प्रयास सेवा समिति के प्रधान सुरेश कुमार ने बताया कि गांव में बनी सरस्वती लाइब्रेरी मेंं पहुंचकर विद्यार्थियो को पढ़ाई के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि एसएसपी कुलदीप चहल के प्रयासों से गांव मेें लगभग 16 हजार पौधे लगवाये जा चुक हैं और इन पौधों की देखरेख हेतु 300 ट्री गार्ड और सफाई हेतु डस्टबिन एवं पानी के टैंकर भेंट किये जा चुके हैं। कुलदीप चहल ने कहा कि पर्यावरण को हरा-भरा बनाने के लिए वे हरसंभव मदद करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि प्रयास सेवा समिति इस दिशा में बहुत अच्छे कदम उठा रही हैं, जिसकी वे सराहना करते हैं। उन्होंने कहा कि गांव उझाना को हरा-भरा उझाना का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए युवाओं को सबसे आगे आना होगा और लोगों को प्रेरित करना होगा। इस अवसर पर सरपंच सतबीर सैनी, राजा चहल, शेरा, बलिंद्र, छबीलदास, कुलदीप, कृष्ण आदि मौजूद थे।