हरियाणा

एससी, एसटी वर्ग की बोर्ड फीस बढ़ोतरी का वाल्मीकि अम्बेडकर आंदोलन ने किया विरोध

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Haryana News: फिर टली उम्मीद! मनचाहे स्कूल में तबादले का सपना अब जून तक स्थगित!
Haryana News: फिर टली उम्मीद! मनचाहे स्कूल में तबादले का सपना अब जून तक स्थगित!

वाल्मीकि अम्बेडकर आन्दोलन के सदस्यों की एक बैठक जिला अध्यक्ष संजय कालवन की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक का मुख्य एजेण्डा सीबीएसई बोर्ड द्वारा एससी, एसटी बच्चों की दसवीं व बारहवीं कक्षाओं की बोर्ड फीस 24 गुणा बढ़ाने के प्रति रोष प्रकट किया। संजय कालवन ने बताया कि पहले इस वर्ग के बच्चों की बोर्ड फीस 50 रूपये लगती थी, जो अब बढ़ाकर 12 सौ रूपये कर दी है, जिसको देने में इस वर्ग के छात्र असमर्थ है। इसलिए इस फीस वृद्धि फैसले को सरकार तुरन्त वापिस ल,े नहीं तो एससी, एसटी वर्ग के लोग सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे और इसकी सारी जिम्मेवारी सरकार की होगी। उन्होंने कहा कि सरकार की नियत में खोट है, जो इस वर्ग के लोगों को शिक्षा से वंचित रखना चाहती है। अगर सरकार सबका साथ, सबका विकास चाहती है तो इसे तुरन्त प्रभाव से रद्द किया जाये, नहीं आने वाले चुनाव में इसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा। इस मौके पर नरेश छातर, मुकेश सुदकैन, विनोद डुमरखा, रोहताश राणा, वकील सुदकैन, सोनु सिंसर, विकास डूमरखां, संतोष, भतेरी व बाला इत्यादि उपस्थित रहे।

Haryana News: दूध दाल आटा छुपाया तो होगी जेल! हरियाणा में कड़ी कार्रवाई का ऐलान!
Haryana News: दूध दाल आटा छुपाया तो होगी जेल! हरियाणा में कड़ी कार्रवाई का ऐलान!

Back to top button