राष्‍ट्रीय

कांग्रेस पार्टी का घोषणा हर वर्ग के लिए नई उम्मीद लेकर आया: कैरालिया

सत्यखबर, करनाल ।

Operation Sindoor पर विपक्ष ने सरकार से मांगा जवाब! राहुल-खरगे का पत्र बना सियासी हलचल की वजह!
Operation Sindoor पर विपक्ष ने सरकार से मांगा जवाब! राहुल-खरगे का पत्र बना सियासी हलचल की वजह!

कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी किया गया घोषणा पत्र हर वर्ग के लिए नई उम्मीद लेकर आया है और कांग्रेस ने जो वादा किया ,उसे हमेशा निभाया है । उपरोक्त विचार कांग्रेस इंटक महिला प्रदेशाध्यक्ष संतोष कैरालिया ने जारी एक प्रैस ब्यान मे कहे । कांग्रेस नेत्री संतोष कैरालिया ने कहा कि देश की जनता भाजपा के झूमलो को देख चुकी है लेकिन अब जनता ने बदलाव का मन बना लिया है । महिला नेत्री ने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र सभी वर्गो के लिए लाभकारी है जिसमे देश से गरीबी मिटाने के लिए न्याय योजना ,रोजगार क्रांति, किसान और खेतीहर मजदूर ,जीएसटी, गुणवत्ता वाली शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं आदि मुख्य मुद्दे है । उन्होने कहा कि कांग्रेस की बस परिवर्तन यात्रा को प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र मे लोगों का भारी जनसमर्थन मिला और राहुल गांधी के हरियाणा दौरे से पार्टी को मजबूती मिली वही कार्यकर्ताओं मे नई ऊर्जा का संचार हुआ । बस परिवर्तन यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी व प्रदेशाध्यक्ष डॉक्टर अशोक तंवर का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया । उन्होने कहा कि राहुल गांधी के रोड मे इंटक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुन्द्रयाल के नेतृत्व मे कार्यकर्ताओं ने बढ-चढ कर भाग लिया । उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हर वर्ग की हितैषी है जिस कारण लोग कांग्रेस पार्टी के साथ जुड रहे है और प्रदेश मे आने वाली सरकार कांग्रेस पार्टी की होगी । कैरालिया ने कहा कि भाजपा की जनविरोधी नीतियों के कारण प्रदेश का हर वर्ग तंग व परेशान है और आने वाले चुनावों मे जनता भाजपा को सत्ता से बाहर करने का काम करेगी ।

Operation Sindoor की गूंज सीजफायर के बाद भी जारी! वायुसेना का सख्त संदेश पाकिस्तान की नींद उड़ाने को काफी!
Operation Sindoor की गूंज सीजफायर के बाद भी जारी! वायुसेना का सख्त संदेश पाकिस्तान की नींद उड़ाने को काफी!

Back to top button