हरियाणा
कारिंदों की दबंगई ने आग के हवाले करवाया ठेका
सत्यखबर जुलाना (जयबीर सिंह) – क्षेत्र के गांव कमाचखेड़ा में शराब का ठेका कारिंदों की दबंगई के चलते जलकर राख हो गया। सोमवार को गांव कमाचखेड़ा की सैकड़ो महिलाएं शराब ठेके पर पहुंची। ग्रामीण महिलाओं का यह भी आरोप है कि गांव में शराब का ठेका गांव के मैन रास्ते पर खोला गया है और जब भी यहां से गांव की महिलाएं आती जाती है तो शराबी गांव की महिलाओं के साथ फब्तियां कस्ते है यहां पर महिलाओं ने पहले तो ठेके से शराब की बोतलें बाहर फैकनें का काम किया।
उसके बाद शराब की बोतलों और शराब ठेके को आग लगा दी। आग से शराब का ठेका धूं-धूं कर जलने लगा। ऐसे में शराब के कारिंदे ने भाग कर अपनी जान बचाने का काम किया। मामले की सूचना जुलाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद जुलाना पुलिस धटनास्थल पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।