हरियाणा

किसानों की बकाया पेमेंट नहीं मिली तो 22 अगस्त को चण्डीगढ़ हाईवे करेंगे जाम – चढूनी

सत्य खबर, नारायणगढ़ (सरिता धीमान) – भारतीय किसान यूनियन चढूनी गुट द्वारा किसानों की गन्ने की लगभग 101 करोड़ रूपये बकाया पेमेंट दिलवाये जाने की मांग को लेकर नारायणगढ़ शुगर मिल के सामने बुलाई गई किसान महापंचायत में भारी संख्या में किसान पहुंचे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। एसडीएम नारायणगढ़ मीनाक्षी दहिया, डीएसपी नारायणगढ़ अमित भाटिया भारी पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचे। किसान महापंचायत में नारायणगढ़ की पूर्व एसडीएम अदिति भी मौजूद रही और किसानों को शुगर मिल से उनकी बकाया पेमेंट दिलवाने के लिए प्रशासन द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान किए गए प्रयासों के बारे विस्तृत जानकारी दी।

एसडीएम मीनाक्षी दहिया ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रशासन किसानों की पेमेंट दिलवाने के लिए प्रयासरत है। शुगर मिल मालिक की ओर से तीन बातें आई हैं। इन तीन बातों में शुगर मिल मालिक ऑफ सीजन में अपना पावर प्लांट चला सके, हरको बैंक शुगर मिल को ऋण दे व हरको बैंक शुगर मिल की नोएडा वाली जमीन को बैंक गारंटी के रूप में रख ले लेकिन हरियाणा से बाहर की जमीन होने के कारण इसके लिए हरको बैंक तैयार नहीं है। एसडीएम ने कहा कि इन तीनों बातों का हल कैबिनेट की मीटिंग में हो सकता है। उन्होंने कहा कि प्रशासन का प्रयास है कि जल्द से जल्द किसानों की पेमेंट हो लेकिन किसानों को संयम व धर्य बरतते हुए थोड़ा समय देना होगा। किसानों के साथ बातचीत के दौरान एसडीएम मीनीक्षी दहिया व प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह के बीच किसी विषय पर बहस हो गई जिसके बाद किसानों ने एसडीएम से बातचीत करने से इंकार करते हुए एसडीएम पर मामले को बिगाडऩे का आरोप लगाया। जिसके बाद एसडीएम ने सप्ताह में मीटिंग करने की बात कही जिसे प्रदेशाध्यक्ष ने नकार दिया।

प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने बताया कि यूनियन के प्रतिनिधिमंडल की चण्डीगढ़ में 19 जुलाई को प्रधान सचिव व अन्य उच्चधिकारियों तथा बैंक के आलाधिकारियों के साथ बातचीत हुई थी जो सकारात्मक थी जिसके बाद 22 जुलाई को हाइवे जाम करने का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। लेकिन अब तक प्रशासन द्वारा हमें बकाया पेमेंट देने की तारीख नहीं बताई गई। उन्होंने कहा कि सरकार नारायणगढ़ शुगर मिल का ऋण मंजूर करवा दे ताकि किसानों की बकाया पेमेंट हो सके नहीं तो आगामी 22 अगस्त को चण्डीगढ़ हाईवे जाम कर दिया जायेगा। एसडीएम नारायणगढ़ को काफी देरी से पहुंचने पर भाकियू के प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी व अन्य किसानों की नाराजगी का सामना करना पड़ा। गुरनाम सिंह चढूनी ने एसडीएम मीनाक्षी दहिया पर देरी से पहुंचने का व अच्छा व्यवहार न करने का आरोप लगाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button