केएम कॉलेज मेें रक्तदान कैंप में 180 यूनिट रक्त एकत्रित
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
केएम राजकीय कॉलेज में एनएसएस के तत्वाधान में रक्तदान शिविर लगाया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ प्राचार्या संतरो लांबा द्वारा किया गया। शिविर के संचालक प्रो. जयपाल आर्य ने बताया कि मेवात के राजकीय चिकित्सक महाविद्यालय की टीम द्वारा रक्त एकत्रित किया गया है। प्राचार्या संतरो लांबा ने कहा कि हर तीन माह में एक बार रक्तदान करते रहना चाहिए। रक्तदान करने से न तो शरीर में कोई कमजोरी आती है बल्कि इससे शरीर भी स्वस्थ रहता हैं। रक्त दान करने से व्यक्ति के शरीर में रक्त का संचार सुचारू रूप से होता है और व्यक्ति अनेकों प्रकार की बीमारियों से बचा रहता है। प्रो. जयपाल आर्य ने कहा कि एक युनिट रक्तदान कई लोगों की जिंदगियां बचा सकता हैं। रक्तदान करने से शरीर में रोगों के प्रति रोकथाम की क्षमता बढती है। रक्तदान कैंप में 180 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस मौके पर सज्जन कुमार, कमलजीत, मुकेश कुमारी, राकेश, मनजीत, लाल सिंह, डॉ. नरेन्द्र, जगबीर दूहन, रविंद्र भारद्वाज, रोहताश नैन सहित कॉलेज स्टाफ मोजूद रहा।