गांव बेलरखा में पीने का पानी न आने से ग्रामीणों ने पब्लिक हैल्थ में की नारेबाजी
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
गांव बेलरखां में पिछले 6 महीनों से पीने का पानी सुचारू रूप से ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है, जिस कारण उनको खेतों से पीने का पानी लाना पड़ता है। ग्रामीणों ने पीने का पानी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवाने के लिए कई बार जनस्वास्थ्य विभाग में शिकायत दी हुई है, लेकिन उसका कोई समाधान न निकलने पर ग्रामीणों ने फिर पब्लिक हैल्थ कार्यालय का रूख किया। ग्रामीण माया, ज्यूणी, अंकुर, राधा, सोना, सीता, मुख्यतयारी, सुनीता, संतोष, मूर्ति, राजबीर, रामदिया, अजमेर, सोमदत आदि का कहना है कि गांव बेलरखा में कई ग्रामीणों ने वाटर सप्लाई की लाइन में जगह-जगह अवैध कनैक्शन किये हुए हैं, जिससे आगे के घरों में पानी नहीं पहुंच पाता है। उन्होंने बताया कि गांव की धतरवाल पत्ति, काठ मोहल्ला, वाल्मीकि पत्ति, नायक मोहल्ला, रामू पत्ति में पीने के पानी की मुख्य समस्या बनी हुई है। जिस कारण लगभग 2 हजार परिवारों को पीने के पानी से वंचित होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अवैध कनैक्शनों की वजह से पूरा गांव परेशान है, फिर भी इनको हटाया नहीं जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर पीने का पानी की सप्लाई नहर की बजाय खेतों से दे दी जाये, तो पीने का पानी पूरे गांव में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो सकता है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को पीने के पानी के लिए खेतों में जाना पड़ता है, जिससे काफी परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि जब अवैध कनैक्शन धारकों को ऐसा करने से रोका जाता है, तो वे मारपीट पर आ जाते हैं। उन्होंने एक्सईएन से मांग की है कि गांव में अवैध कनैक्शनों को हटवाया जाये और पीने की पानी की सप्लाई खेतों से करवाई दी जाये।
बॉक्स
गांव बेलरखा में अवैध कनैक्शनों की भरमार है, पहले भी अवैध कनैक्शनों को काटा गया था। लेकिन बाद में फिर जोड़ लिये गये। गांव में एसडीओ, जेई को मौके पर भेजकर निरीक्षण करवाया जायेगा और ग्रामीणों को पीने का पानी उपलब्ध करवाया जायेगा।
हरभजन सिंह, एक्सईएन
पब्लिक हैल्थ, नरवाना।