कैनाल रोड़ की टूटी सड़क पर पेचवर्क का काम किया शुरू
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
रेलवे स्टेशन फाटक से लेकर लघु सचिवालय तक कैनाल रोड़ की सड़क पिछले 3 साल से टूटी पड़ी हुई थी। जिस कारण इस सड़क पर सड़क हादसे होते रहते थे, जिस कारण वाहन चालकों को चोट लग जाती थी। कैनाल रोड़ की टूटी पड़ी सड़क पर पीडब्लूडी विभाग कोई संज्ञान नहीं ले रहा था। जिसके कारण शहरवासियों में काफी रोष था। क्योंकि यह सड़क बाजार को लघु सचिवालय और राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ती थी और इस पर रोजाना हजारों लोग गुजरते थे। कैनाल रोड़ की टूटी पड़ी सड़क की खबर को दैनिक जागरण ने 09 जून के अंक में प्रमुखता से छापा था। जिसका नतीजा यह निकल कर आया कि पीडब्लूडी विभाग हरकत में आया और पीडब्लूडी के एक्सईएन कमलदीप राणा ने तुरंत ठेकेदार को इस सड़क पर पेचवर्क करने का काम शुरू करने को कहा। जिसके बाद ठेकेदार ने लघु सचिवालय से लेकर रेलवे स्टेशन फाटक तक पेचवर्क करने का काम शुरू कर दिया। कैनाल रोड़ की टूटी पड़ी सड़क पर पेचवर्क का काम शुरू होने से शहरवासी कुलदीप मोर, संजय बांगड़, सूरजमल नैन, शमशेर सिंह, सुरेश नैन, सोनू, सज्जन शर्मा, फकीरचंद आदि ने दैनिक जागरण का आभार जताया और कहा कि दैनिक जागरण समय-समय पर लोगों की समस्याओं की आवाज को उठाता है।