क्रांतिकारी युवा संगठन ने भगत सिंह जयंति पर निकाली जागरूकता रैली
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
क्रांतिकारी युवा संगठन के बैनर तले केएम कॉलेज से नेहरू पार्क तक जागरूकता रैली निकाली और भगत सिंह की प्रतिमा पर फूल अर्पित कर जनसभा कर भारत की वर्तमान स्थिति और भगत सिंह के सपनों का भारत विषय पर जनसभा की। संगठन सदस्य रवि ने बताया कि भगत सिंह ने अपने लेखों और प्रचार माध्यम से कहा था कि अगर इस देश से गोरे अंग्रेज चले भी जाएंगे और उनकी जगह काले अंग्रेज हम पर राज करेंगे, तो भी स्थिति में कोई अंतर नहीं आने वाला। सभा के दौरान सदस्यों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर गीत, भाषण और कविता के माध्यम से भगत सिंह के सपनों का भारत बनाने का संकल्प लिया। कुलदीप ने कहा कि देश में जो भी सरकारें बनी, उन्होंने भगत सिंह के विचारों को दबाने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि जब तक मजदूर, छात्रों, महिलाओं के आंदोलनों को मजबूत नहीं करेंगे और जब तक देश में होने वाले अन्याय खिलाफ आवाज नहीं उठाएंगे, तब तक भगत सिंह के सपनों का भारत नहीं बनने वाला। इस मौके पर कुलदीप, गुरनाम, विकास ,अजय नरेंद्र, रवि, रवीश, दयानंद ज्योति, कोमल, अंजलि आदि उपस्थित रहे ।