हरियाणा
क्लर्क परीक्षा व जींद हादसे में मृतकों के परिजनों को दे नौकरी – संदीप नैन
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
प्रदेश की क्लर्क परीक्षा व जींद में सड़क हादसे में 10 युवाओं की मौत होने पर इनैलो की छात्र इकाई आइएसओ के प्रदेश प्रभारी संदीप नैन ने पीडि़त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है और दु:ख की इस घड़ी में उनके साथ खड़े होने का संकल्प लिया है। संदीप नैन ने कहा कि प्रदेश में 10 दिन के अंदर-अंदर 10 युवाओं को नौकरी के लिए अपनी जान गंवानी पड़ी है। ऐसे में सरकार को चाहिए कि वो पीडि़त परिवारों को आर्थिक मदद व सरकारी नौकरी देनी चाहिए, ताकि उनके परिवार को गुजर-बसर सही ढंग से हो सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अगर परिवहन व्यवस्था ठीक होती, तो युवाओं को अपनी जान से हाथ नहीं धोना पड़ता। लेकिन सरकार को इस बात की कोई परवाह ही नहीं है।