गणपति उत्सव मेें रूकमणी विवाह के मंगल गीतोंं पर जमकर नाचें श्रद्धालु
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
श्री सिद्धि विनायक सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित किए जा रहे चौथे गणपति उत्सव में श्रद्धा का सैलाब उमड़ रहा है। भक्तजन श्रद्धा भाव से गणपति की पूजा अर्चना कर मोदक लड्डू का भोग लगा कर प्रसाद चढ़ा रहे हैं। गणपति उत्सव के छठे दिन कार्यक्रम की शुरूआत गणपति जी की विधिवत् रूप से पूजा अर्चना के साथ की गई तथा मुख्य यजमान के रूप में अनाज मंडी एसोसिएशन के प्रधान जयदेव बंसल, सुशील गोयल, आनंद मोहन गर्ग, श्यामलाल मित्तल व तरूण मित्तल ने शिरकत की। महामंडलेश्वर बालयोगिनी साध्वी श्री श्री 1008 संतोषानंद सरस्वती महाराज ने अपने मुखारविंद से गणपति जी की महिमा व श्रीमद् भागवत कथा का गुणगान करते हुए रूकमणी विवाह की कथा सुनाई। इस दौरान सुनाए गए सुंदर भजनों और रूकमणी विवाह के मंगल गीतों पर पंडाल में उपस्थित महिलाएं झूम कर नाची। बाद में उपस्थित लोगों ने श्रीमद् भागवत व गणपति की आरती की और भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर रवि मित्तल, रूबन गर्ग, समिति प्रधान नरेश जैन, राकेश शर्मा, जयपाल बंसल, पवन मित्तल, सतीश बंसल, देवीराम गर्ग, सुभाष सिंगला, कैलाश सिंगला, विनोद मंगला, राजीव गर्ग, विकास गर्ग, ऋषिपाल गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।