हरियाणा

गरीब जरूरतमंदों तक नही पहुंच पा रहा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ

सत्यखबर जाखल (दीपक) – केन्द्र व प्रदेश सरकार के जन कल्याणकारी और गरीब जरूरतमंदों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ अंचल के वास्तवित गरीब जरूरतमंदों तक नही पहुंच पा रहा है। हालांकि सरकार के अनुसार बर्ष 2011 के सर्वे अनुसार गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने बाले हितग्राहियो को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलना लाजमी है। और प्रधानमंत्री आवास योजना से क्षेत्र में सैकड़ों घर बने है। और हितग्राही लाभांवित भी हुए है। लेकिन बर्ष 2011 के सर्वे के बाद अभी भी जाखल क्षेत्र में ऐसे गरीब परिवार है। जिन्हें सरकार की योजना का लाभ मिलना चाहिए लेकिन नही मिल रहा है।

जी हां हम बात कर रहे है। जाखल खंड की गांव पंचायत चांदपुरा की, जहां एक परिवार अपने 7 सदस्यों के साथ पिछले 20 बर्षो से एक कंडम हालत कमरे में गुजर बसर कर रहा है। जरूरतमंद परिवार माणा सिंह के अलावा उनकी पत्नी हंसो देवी और 4 लड़कियां है और एक बेटा। इन सब परिवार का भरण पोषण हंसो देवी मेहनत मजदूरी करके भरण पोषण कर रही है। आर्थिक स्थिति सही नही होने के कारण पक्के मकान तो दूर की बात वह रहने लायक कच्चे मकान भी नही बनवा सकती है। जिस कारण उन्हें पूर्वजों के टाइम करीब 30 वर्ष पहले बने एक कमरे में ही गुजरा करने में मजबूर है।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

यह मकान इतनी जर्जर अवस्था में है कि इसकी छत कभी भी गिर सकती है और कोई हादसा घटित हो सकता है। हंशो देवी ने बताया कि उसके पति माणा सिंह को अदरंग हो गया था। उसका काफी पैसा हिसार जैसे बड़े शहरों में उसके इलाज पर लगा। और वह अभी भी कर्जे के बोझ से नहीं निकल पाए। उसके पति की सेहत भी ठीक नहीं रहती है। और वह बड़ी मुश्किल से परिवार का पालन-पोषण कर रही है। उन्होंने बताया कि उसका नाम बीपीएल लिस्ट में भी है। फिर भी आज तक बिना राशन के कोई अन्य सुविधा नहीं मिल पाई है। उसने बताया कि वह उसके लिए सभी बड़े नेताओं व अधिकारियों के मदद के लिए गुहार लगा चुके है, लेकिन उसकी फरियाद किसी ने नहीं सुनी।

गरीबी रेखा से नीचे सबको मिले उनका हक।
भीमराव अंबेडकर अधिकार मंच के प्रधान बिक्कर सिंह ने कहा की जब एक मजदूर दिन भर मेहनत मजदूरी कार्य करने के बाद घर पर आराम करने पहुंचता है परंतु पर्याप्त स्थान नही मिलता ऐसे खंड जाखल में बहुत से परिवार हैं सरकार व प्रशासन को सभी के हितों के बारे में समान दृष्टि से देखना चाहिए। ऐसे परिवार प्रधानमंत्री आवास के लिए पात्र हितग्राही होने चाहिए किंतु उन्हें अब तक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नही मिल पा रहा। इसके लिए भीमराव अंबेडकर अधिकार मंच आगे की रूपरेखा जल्दी तैयार करने जा रहा है। ताकि जरूरतमंदों को उनके अधिकार प्राप्त हो सके।

कबड्डी में भी नाम कमा चुका है।
भीमराव अंबेडकर युवा स्पोर्ट्स क्लब के सचिव हैप्पी सिंह मैं बताया कि पात्र परिवार का इकलौता बेटा पवन कुमार सरकारी स्कूल के दसवीं कक्षा का छात्र है। वह 48 किलो भार वर्ग में 50 किलो भार वर्ग में अपने गांव की टीम को काफी बार प्रथम स्थान दिलवा चुका है। पवन कुमार एक फुर्तीला का जोशीला कबड्डी रेडर है। इस परिवार को व इस कबड्डी खिलाड़ी को सरकार व जिला प्रशासन की ओर से सभी सहूलियत देनी चाहिए।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

जल्दी पास करवा दिया जाएगा
इस बारे में जब ग्राम सचिव विजय भाटिया से बात की गई तो उन्होंने कहा की हंसों देवी पत्नी माणा सिंह गरीबी हालत में अपने परिवार के 6 सदस्यों के साथ एक कंडम हालत कमरे में रहती हैं। उन्होंने बताया कि उसके कागजात प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाने के लिए मंजूरी हेतु आला अधिकारियों को भेज रखें हैं। जल्द ही उनका योजना के तहत मकान बनवा दिया जाएगा और अन्य सुविधाएं भी दे दी जाएंगी।

Back to top button