हरियाणा
गांव कर्मगढ़ में मेधावी छात्र सम्मान समारोह 2 जून को
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
आगामी 2 जून को गांव कर्मगढ़ में बोर्ड की परीक्षाओं में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। ग्रामीण धर्मवीर सिंह ने बताया कि गांव के शहीद सुरेश कुमार राजकीय उच्च विद्यालय में बोर्ड की परीक्षा मेें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को गांव के सरकारी कर्मचारियों के विशेष सहयोग से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से अधिक से अधिक संख्या में समारोह में पहुंचने की अपील की, ताकि बच्चों का हौंसला बढ़ाया जा सके।