हरियाणा

गांव डूमरखां मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत दिलवाई शपथ

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

गांव डूमरखा कलां के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नेहरू युवा केन्द्र की जिला युवा समन्यवक दीक्षा मिश्रा ने की तथा लोक गायक महावीर गुड्डू व प्राचार्य किताब सिंह मोर विशेष रूप से मौजूद रहें। दीक्षा मिश्रा ने संबोन्धित करते हुए विद्यार्थियों व अन्य लोगों को आगामी 21 अक्तूबर को विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए जागरूक किया। उन्होंने कहा कि हर पात्र युवा को मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। ऐसा करके दूनिया के सबसे बड़े लोकतंत्रिक देश भारत को और मजबूत बनाया जा सकता है। लोक कलाकार महाबीर गुडू ने विद्यार्थियों को मतदान के महत्व बारे विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बच्चों का आहवान किया कि वे अपने आस- पड़ोस के मतदाताओं को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने विद्यार्थियों को मतदान की शपथ भी दिलवाई। इस कार्यक्रम के बाद विद्यार्थियों ने मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता रैली भी निकाली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button