गांव दनौदा में मनाए जाने वाले विश्व हैंडबाल दिवस को लेकर निकाली रैली
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
आगामी 23 जून को गांव दनौदा के संत नेकीराम स्कूल में मनाए जाने वाले विश्व हैंडबाल दिवस को लेकर खिलाडिय़ों ने गांव में जागरूकता रैली निकालकर ग्रामीणों को खेल की नीतियों से अवगत करवाया। रैली को समाजसेवी गौरव जांगड़ा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। गौरव जांगड़ा ने कहा कि गांव दनौदा ने हैंडबाल को अनेक खिलाड़ी दिये हैं और खिलाडिय़ों ने हैंडबाल में अपना दमखम दिखाते हुए गांव का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चमकाया है। आयोजक समिति के चेयरमैन नरेश नैन दनौदा ने कहा कि कोई भी खेल छोटा-बड़ा नहीं होता, बल्कि लोगों की सोच खेल को छोटा बना देती है। उन्होंने कहा कि हैंडबाल के बल पर कई खिलाड़ी सेना, पुलिस, रेलवे सहित अनेक विभागोंं में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने विश्व हैंडबाल दिवस पर ग्रामीणों को अधिक से अधिक संख्या में आने की अपील की, ताकि देश की धरोहर खिलाडिय़ों का हौंसला बढ़ाया जा सके। इस अवसर पर गौरा पेंटर, नरेश दनौदा, जगबीर नैन, राजेन्द्र नैन, विजेन्द्र कोच सहित अनेक खिलाड़ी व ग्रामीण मौजूद रहे।