गांव बडनपुर के विद्यार्थियों ने विज्ञान प्रदर्शनी में मारी बाजी
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, उचाना कलां में आयोजित खंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में गांव बडनपुर के विद्यार्थियों ने भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्राचार्य संजय चौधरी ने बताया कि प्रतियोगिता में 6 विषय रखे गए। जिसमें स्कूल के विद्यार्थियों ने 4 स्थान प्राप्त किये। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में छात्र प्रवीण ने इंडस्ट्रीयल डेवेल्पमैंट में प्रथम स्थान, मधु ने फ्यूचर ट्रांसपोर्ट एवं कम्यूनिकेशन में प्रथम, अंजलि ने हैल्थ एंड क्लीनलाइनस में दूसरा व सोनिया ने मैथेमैटिकल मॉडलिंग में तीसरा स्थान प्राप्त कर स्कूल के साथ-साथ क्षेत्र का नाम रोशन किया। प्राचार्य ने विद्यार्थियोंं की इस उपलब्धि पर विज्ञान संकाय के प्राध्यापक दलबीर, राजेश श्योकंद, रघबीर मोर, नीशू, कीर्ति, सुमन को भी बधाई देते हुए इसी तरह आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया।