गांव बडनपुर मेें स्वयंसेविकाओं ने किया स्वच्छता के प्रति जागरूक
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत एसडी महिला कॉलेज की एनएसएस यूनिट की स्वयंसेविकाओंं ने गांव बडनपुर में जाकर स्वच्छता पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता लाने का प्रयास किया। सर्वप्रथम स्वयंसेविकाओं ने राजकीय स्कूल में जाकर विद्यार्थियों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया और श्रमदान दिया। इसके पश्चात गांव की हर गली में जाकर स्त्रियों, पुरुषों व बच्चों को स्वचछता के बारे में जानकारी भी दी। एनएसएस प्रभारी डॉ. शालू सचदेवा ने गांव की महिलाओं को इस स्वचछता अभियान में सहयोग देने की बात भी की। छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक में आज व्यक्तियों द्वारा कूड़े को इधर उधर फैलाना, ऐतिहासिक इमारतों पर लिखना आदि बातों को उठाया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता मात्र एक अकेले व्यक्ति की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि ये हम सब की जिम्मेदारी है। इसकेे बाद गांव मेंं जल शक्ति अभियान पर रैली भी निकली गई। इस अवसर पर प्रवक्ता मूर्ति, प्राचार्य अनंतपाल नैन, सरपंच आदि ग्रामीण मौजूद रहे।