शांति स्मृति श्री माधव नेत्र बंैक का उद्घाटन कल
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
कैनाल रोड़ स्थित शांति स्मृति हस्पताल में भारत विकास परिषद शाखा नरवाना की एक गोष्ठी का आयोजन हुआ, जिसकी अध्यक्षता डॉ विनोद गुप्ता द्वारा की गई। विशिष्ठ अतिथि के तौर पर डॉ. वासुदेव बंसल स्वामी नित्यानंद महाराज पहुंचे। शाखा सचिव सुमित शर्मा और प्रैस प्रवक्ता राजेश टांक ने बताया कि रविवार 11 अगस्त भारत विकास परिषद हरियाणा द्वारा संचालित सक्षम की माधव नेत्र बैंक श्रंृखला संबद्ध शांति स्मृति श्री माधव नेत्र बैंक का शुभारंभ स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज द्वारा किया जायेगा। अध्यक्षता सुुरेश गुप्ता द्वारा की जायेगी। वहीं समापन सत्र में मुख्यातिथि राज्यमंत्री कृष्ण बेदी होंगे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर सार्वजनिक उपक्रम के अध्यक्ष डॉ. कमल गुप्ता शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि शांति स्मृति श्री माधव नेत्र बैंक नरवाना हरियाणा प्रदेश का समाज को समर्पित दूसरा नेत्र बैंक होगा। इस नेत्र बैंक से समाज के दृष्टिहीन व्यक्तियों को क्रमानुसार नेत्र रोपित किए जाएंगे जिससे दृष्टिहीन व्यक्ति समाज के रंग बिरंगे और बहुरंगी सपनों को देख पाएंगे और हमारे समाज के दृष्टिहीन साथी समाज की मुख्यधारा से जुड़ पाएंगे। इस मौके पर जिला अध्यक्ष सुरेश मित्तल, रमेश वर्मा, प्रवीण मित्तल, सुमित शर्मा, संजय चौधरी, महावीर मित्तल ,राजकुमार गोयल, जय भगवान मित्तल, जितेंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।