वेदांता स्कूल में पौधे लगाकर मनाया पौधगिरी कार्यक्रम
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
वेदांता इंटरनेशनल स्कूल, कलौदा खुर्द में पौधे लगाकर वन-महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्रांगण में छायादार व फलदार पौधे लगाए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के निदेशक रवि श्योकन्द, प्रबंधक प्रदीप नैन व प्राचार्या वीना डारा ने पौधारोपण करके की। तत्पश्चात विद्यार्थियों ने स्कूल में पेड़-पौधे लगाए और पुराने पेड़-पौधों की साफ-सफाई व काट-छांट की। प्रबंधक प्रदीप नैन ने वन-महोत्सव के बारे में बताते हुए कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का आधार हैं, जो हमें काफी जीवनोपयोगी सामग्री उपलब्ध करवाते हैं। वृक्षों से हमें ऑक्सीजन, जड़ी-बूटियाँ, अन्न व फल मिलते हैं। पेड़ पर्यावरण को भी स्वच्छ रखते हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बच्चे को जीवन में एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। उन्होंने बच्चों से अपील की कि वे ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे लगाएँ और अन्य लोगों को भी पौधारोपण के लिए प्रेरित करें। रवि श्योकन्द जी ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को पौधे वितरित किए।