हरियाणा

गांव बेलरखां में अवैध कनैक्शनों की भरमार से ग्रामीण प्यासे

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

सरकार हर घर तक स्वच्छ जल मुहैया करवाने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि कोई ग्रामीण पीने के पानी से वंचित न रहें। लेकिन वहीं ग्रामीण वाटर सप्लाई की पाईप लाइन में अवैध कनैक्शन कर लोगों को पीने के पानी से वंचित कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला गांव बेलरखां में देखने को मिल रहा है। जहां अवैध कनैक्शनों की भरमार से ग्रामीण पानी से वंचित रहकर प्यासे रह जाते हैं। जिससे उनको दूर खेतों से पीने का पानी लाना पड़ता है। ग्रामीण सत्यवान, रोहताश, अभिमन्यु, प्रदीप, राजबीर आदि का कहना है कि भाखड़ा नहर से जलघर में पानी पहुंचाने के लिए पाइप बिछाये गये हैं, लेकिन कुछ ग्रामीणों द्वारा पाइप लाइन में सेंध लगाकर पानी की चोरी की जा रही हैं। जिस कारण जलघर के टैंक में पूरा पानी नहीं पहुंच पाता। इससे घरों में पानी की सप्लाई सुचारू रूप से नहीं हो पाती। उन्होंने बताया कि गांव में कई घरों में अवैध कनैक्शन लगे हुए हैं और वे पानी की फिजूलखर्ची करते हैं। इससे आगे के 250-300 घरों में पानी नहीं पहुंच पाता। उन्होंने कहा कि जनस्वास्थ्य विभाग को चाहिए कि गांव मेें अवैध कनैक्शन को काटा जाये, ताकि हर घर तक पानी पहुंच सके। उन्होंने कहा कि जब ग्रामीणों को पानी की फिजूलखर्ची करने से रोका जाता है, तो वे मार-पिटाई पर आ जाते हैं। इसलिए प्रशासन को चाहिए कि ग्रामीणों को पीने का पानी मुहैया करवाने के लिए अवैध कनैक्शन वालों को नोटिस दिया जाये।

बॉक्स
गांव बेलरखां में अवैध कनैक्शनों का मामला संज्ञान में हैं। अवैध कनैक्शन काटने के लिए पुलिस की सहायता के लिए लिखा गया है। जल्द ही गांव में अवैध कनैक्शनों को काटकर हर घर तक पीने का पानी पहुंचाने का प्रयास किया जायेगा।

हरभजन सिंह, एक्सईएन
पब्लिक हैल्थ, नरवाना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button