हरियाणा

11 गांवों के ग्रामीणों ने अर्धनग्र प्रदर्शन कर भरी हुंकार

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

धरौदी माइनर में पानी लाने को लेकर 11 गांवों के ग्रामीण शहर में अर्धनग्न प्रदर्शन करते हुए लघुसचिवालय तक पहुंचे और उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने धरौदी माइनर में पानी लाने की मांग को लेकर एसडीएम जयदीप कुमार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने कहा कि धरौदी माइनर से धरौदी, कर्मगढ़, कान्हाखेड़ा, नैहरा, खानपुर, फरैण कलां, फरैण खुर्द, बेलरखां, हमीरगढ़, लौन आदि गांवों के लिए पीने का पानी जा सकता है। यह मांग उनकी 30 साल से चली आ रही हैं, लेकिन सरकार सत्ता में आने के लिए धरौदी माइनर का झूठे वायदे तो कर जाती है। उसके बाद सत्ता में आने के बाद भूल जाती हैं। उन्होंने कहा कि अब ग्रामीण किसी नेता के बहकावे में नहीं आने वाले हैं, चाहे उनका संघर्ष लंबा क्यों नहीं चल पड़े। उन्होंने सरकार को एक टूक जवाब देते हुए कहा कि अगर कोई भी सरकार पानी नहीं दे सकती तो उनको जहर दे दिया जाये, ताकि घुट-घुट करके मरने से अच्छा है, एक बार में ही मर जाये। उन्होंने कहा कि पीने के पानी के लिए वे अनिश्चितकालीन धरना दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि जींद को भाखड़ा नहर से पानी मिल सकता है, तो उनकी तो काफी साल पुरानी मांग हैं, फिर इसको क्यों नजरअंदाज किया जा रहा है।

Haryana: तकनीकी खराबी के कारण भिवानी में कार में लगी आग, बैंक मैनेजर की दर्दनाक मौत
Haryana: तकनीकी खराबी के कारण भिवानी में कार में लगी आग, बैंक मैनेजर की दर्दनाक मौत

पीने के पानी के कारण फैल रहें हैं रोग
महिलाओं ने कहा कि नीचे का पानी बहुत खराब है और माइनर का पानी 45 दिन में केवल 7 दिन ही आता है, जिससे गांवों की पूर्ति नहीं हो पाती। जिससे नीचे का पानी पीने से कैंसर व पीलिया जैसे गंभीर रोग हो गये हैं। इससे ग्रामीणों को बीमारी से दो-चार होना पड़ता है, साथ में ही इलाज कराने में पैसा भी बहुत खर्च होता है।

रेलवे ट्रैक जाम करने की दी चेतावनी
ग्रामीणों ने एक सुर में कहा कि अगर सरकार धरौदी माइनर की मांग को जल्द पूरा नहीं करती, तो वे दिल्ली-फिरोजपुर रेलवे ट्रैक को जाम कर देंगे। जिसकी जिम्मेवारी सरकार की होगी। यही नहीं वे भूख हड़ताल कर अपनी मांग मनवाने के लिए पीछे नहीं हटेंगे।

Haryana में पुलिस वाले के घर में घुसकर हुआ भयानक मर्डर, चुनावी रंजिश का शक!
Haryana में पुलिस वाले के घर में घुसकर हुआ भयानक मर्डर, चुनावी रंजिश का शक!

भारी पुलिस फोर्स रहा तैनात
11 गांवों के ग्रामीणों द्वारा अर्धनग्न होकर प्रदर्शन करने के मद्देनजर प्रशासन द्वारा भारी पुलिस बल तैनात रहा, ताकि किसी अनहोनी से तुरंत निपटा जाये। वहीं खुफिया विभाग के अधिकारी भी पल-पल की जानकारी उच्चाधिकारियों के पास भेज रहे थे।

Back to top button