हरियाणा
गांव मुवाना में 11 कुंडीय हवन यज्ञ का आयोजन, राजवीर शर्मा पहुंचे मुख्य अतिथि
सत्यखबर सफीदों (ब्यूरो रिपोर्ट) -उपमंडल के गांव मुवाना में 11 कुंडीय हवन यज्ञ का आयोजन किया गया जो कि गौशाला कमेटी, आदर्श युवा संगठन, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आर्य समाज ने मिलकर बड़े हर्ष और उल्लास के साथ संपन्न किया ।इस शुभ अवसर पर राजवीर शर्मा लुदाना/ भुराण को मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचने का अवसर मिला। यह आयोजन नव वर्ष के शुभ आगमन पर गांव के दादा खेड़ा स्थान पर आयोजित किया गया। गांव का आपसी भाईचारा और प्रेम वहां पर एक बहुत बड़ी मिसाल के रूप में काम था।