गांव मोहलखेड़ा में पशु व्यापारी को गोली मारकर 47 हजार रूपये लूट
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
दिनदहाड़े एक पशु व्यापारी को गांव मोहलखेड़ा में अज्ञात 3 बदमाशों ने गोली मारकर हजारों रूपये छीन लिये। रूपये छीनने के बाद बाइक पर सवार होकर फरार हो गये। पशु व्यापारी को घायल अवस्था में नागरिक अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए अग्रोहा मेडिकल रैफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के गांव कैराना व हॉल आबाद इन्दिरा कालोनी, नरवाना वासी अली हसन अपने साथी इकराम के साथ घर से पैदल ही गांव मोहलखेड़ा में कटड़े, भैंस आदि खरीदने के लिए गये हुए थे। दोनों गांव पहुंचकर अलग-अलग रास्ते होकर फेरी लगाने लगे और गांव के बाहर बनी पानी की टंकी के पास एक-दूसरे का इंतजार करने की बात कही। जब अली हसन पानी की टंकी के पास इकराम का इंतजार कर रहा था, तो गांव मोहलखेड़ा की ओर से 3 बदमाश मोटरसाइकिल पर आये और आते ही उन्होंने अली हसन को रूपये देने की बात कही। लेकिन अली हसन ने रूपये देने से इनकार कर दिया, जिसके बाद बदमाशों ने छीना-झपटी करनी शुरू कर दी। इतने में एक बदमाश ने अली हसन की बांयी टांग पर गोली दे मारी और जेब में से 47 हजार रूपये निकालकर गांव की ओर ही फरार हो गये। गोली चलने की आवाज सुनते ही ग्रामीण मौके पर दौड़े और पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और घायल को नागरिक अस्पताल ले जाया गया। घायल अली हसन को अग्रोहा मेडिकल रैफर कर दिया गया, पुलिस आगामी कारवाई कर रही है।