हरियाणा

गांव सच्चाखेड़ा की कविता सिंह आयरन लेडी अवार्ड से होगी सम्मानित

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में ट्रेनिंग एयर होस्टेस यौन उत्पीडन मामले में आरोपी गिरफ्तार,800 CCTV कैमरों की खंगाली गई फ़ुटेज
गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में ट्रेनिंग एयर होस्टेस यौन उत्पीडन मामले में आरोपी गिरफ्तार,800 CCTV कैमरों की खंगाली गई फ़ुटेज

गांव सच्चाखेड़ा की कविता सिंह तथा वर्तमान में भगत सिंह सेना की सचिव तथा डीएन कॉलेज, हिसार में प्रो. कविता सिंह अपने सामाजिक योगदान को लेकर 31 अक्टूबर को दिल्ली में आयोजित इंडो-नेपाल समरसता ऑर्गेनाइजेशन कार्यक्रम में आयरन लेडी अवार्ड 2019 से सम्मानित की जाएंगी। बता दें कि कविता सिंह एक किसान परिवार में पैदा हुई और अपने मन में समाज के प्रति सकारात्मक सोच का जज्बा रखते हुए महिला सशक्तिकरण का काम किया। कविता सिंह भगत सिंह सेना के सचिव के पद पर भी जुड़कर समाज सुधार में अपना विशेष योगदान दे रही हैं। प्रो. कविता सिंह ने बेटियों के लिए अनेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए हैं, जिनमें खासकर उनकी शिक्षा से जुड़े हुए कार्यक्रम रहे हैं। नशा मुक्ति अभियान को लेकर भी प्रो. कविता सिंह ने बहुत बड़े स्तर पर काम किया है। प्रो. कविता ने जंतर मंतर दिल्ली पर भी बेटियों के बलात्कार के विरोध मे धरने और अनशन किए हैं। कविता सिंह का समाज के प्रति यह समर्पण और जज्बा देखकर इंडो नेपाल समरसता ऑर्गेनाइजेशन ने 31 अक्टूबर को दिल्ली में आयोजित आयरन लेडी अवार्ड के लिए उन्हें चुना है।

Gurugram News: गुरुग्राम निगम के SDO व JE को ग्वाल पहाड़ी में वन विभाग की भूमि पर सड़क बनाना महंगा पड़ा काटे चालान
Gurugram News: गुरुग्राम निगम के SDO व JE को ग्वाल पहाड़ी में वन विभाग की भूमि पर सड़क बनाना महंगा पड़ा काटे चालान

Back to top button